12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 बोतल विदेशी शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

35 बोतल विदेशी शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

ठाकुरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर ठाकुरगंज पुलिस ने 35 बोतल विदेशी शराब के साथ एक आरोपित को धर दबोचा. शराब की सप्लाई मल्हाह पट्टी में किये जाने की बात सामने आई है. आरोपित का नाम प्रदीप सिंह (30 वर्ष) दलुआहाट पोठिया थानाक्षेत्र निवासी है. थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि शनिवार की रात्रि समय सूचना मिली कि एक शराब तस्कर अपने बाइक से अवैध विदेशी शराब मल्लाह पट्टी स्थित एक होटल में सप्लाई करने के फिराक में है. उसके बाद सब इंस्पेक्टर विपीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम उक्त स्थल के समीप एक संदिग्ध युवक को देखते हुए दबोचा. उसके बाद उसके बाइक के झोले से 35 बोतल विदेशी शराब की बोतले बरामद हुई. आरोपी ने अपना नाम प्रदीप सिंह दलुआहाट निवासी बताया. पूछताछ में उसने बताया कि नगर के मल्लाह पट्टी स्थित एक होटल में अवैध शराब की बोतल सप्लाई करने आया था. लेकिन उससे पूर्व ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में मालूम हुआ है कि आरोपी ठाकुरगंज के एक लोकल ठेकेदार के लिए राज मिस्त्री का कार्य करता था. लेकिन मोटी रकम की लालच में शराब तस्करी के दलदल में फंस गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें