खननन विभाग के कर्मियों पर किये गये हमले का एक आरोपित गिरफ्तार
पोठिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 मे खनन विभाग पर बालू माफियाओं के द्वारा किये गए आक्रमण पर शुक्रवार शाम 7 बजे पोठिया पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त जहीर उर्फ जहीरउद्दीन को गिरफ्तार किया है.
पोठिया.पोठिया(किशनगंज):पोठिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 मे खनन विभाग पर बालू माफियाओं के द्वारा किये गए आक्रमण पर शुक्रवार शाम 7 बजे पोठिया पुलिस ने 1 नामजद अभियुक्त जहीर उर्फ जहीरउद्दीन को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम पोठिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पोठिया थाना कांड संख्या 262/23 के फरार चल रहे नामजद अभियुक्त जहीर थाना क्षेत्र के वीरपुर गाँव मे छुपा हुआ है . जिसके बाद पोठिया थानाध्यक्ष के निर्देश पर पीएसआई बिपिन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकरी दल-बल के साथ वीरपुर गाँव पहुंच छापेमारी करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिसे शनिवार को मेडिकल जांच व अन्य कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात जेल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी पोठिया थाना क्षेत्र के मटियाभिट्ठा गांव मे वर्ष 2023 के 5 दिसम्बर रोज बुधवार को चामरानी घाट से बालू के अवैध खनन करने वालो के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. जिसमें खनन विभाग के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए थे।बालू माफियाओं द्वारा खनन विभाग पर पत्थर, लाठी डंडे इस तरह बरसाया जाने लगा कि किसी तरह घटना स्थल से खनन विभाग अपनी जान बचा कर निकले थे. हालांकि घटना के समय पुलिस की टीम घटना स्थल पर नही थी, क्योंकि खनन विभाग ने बिना पोठिया थाना को सूचना दिए छापेमारी करने पहुंची थी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पोठिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद बालू माफिया पुलिस को देख घटना स्थल से भाग निकले. हालांकि तत्कालीन खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने उक्त मामले को लेकर वीडियो फुटेज व स्थानीय लोगों ने पहचान पर पोठिया थाना कांड संख्या 262/23 में 21 लोगों को नामजद बनाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी मुकदमे के तहत शुक्रवार शाम को उक्त कांड में नामजद जहीरुद्दीन को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है