21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

सहायक थाना नवादा बाजार की पुलिस ने मंगलवार की शाम को एक घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है.

रजौन. सहायक थाना नवादा बाजार की पुलिस ने मंगलवार की शाम को एक घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार नवादा बाजार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र के अमहारा गांव में एक व्यक्ति के घर में अवैध महुआ शराब रखी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी विलास हरिजन के घर पर दबिश दिया. तलाशी में पुलिस ने उसके घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने इसकी पुष्टि की है.

लड़की अपहरण मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बेलहर.थाना क्षेत्र के हथिया गांव निवासी राजीव कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण कर लेने के मामले में जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत केलवाड़ी गांव के तारकेश्वर शर्मा उर्फ बैंकर एवं निभा कुमारी और छोटी तथा हथिया गांव के रूपेश शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि 28 मई की रात हम लोग सभी परिवार घर में सो गये थे, जब सुबह जगे तो देखा कि मेरी पुत्री घर में नहीं है. काफी खोजबीन किया तो पता चला कि गांव के ही रूपेश शर्मा के रिश्तेदार जमुई जिला के चामुंडी थाना अंतर्गत केलवाडीह गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ने पिता व भाई को मारपीट कर किया जख्मी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के गुणाकोल गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने भाई व पिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सचिन कुमार ने आपसी विवाद में अपने पिता कैलाश साह व भाई रवि कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी पिता व पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सहोदर भाईयों के बीच हुई मारपीट

जयपुर.जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के रूपदेसार गांव में सोमवार को जेसीबी से मिट्टी कटवा कर उठाने को लेकर सहोदर भाईयों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर जयपुर थाना में दोनों पक्षों द्वारा मारपीट तथा छेड़खानी करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार गौरी शंकर यादव जेसीबी द्वारा मिट्टी कटवा कर अपने घरों में भरने के लिए उठा रहा था. उसके भाई अनिल यादव सहित अन्य परिजनों ने मिट्टी कटवाने से मना किया. इसी विवाद के बाद मारपीट हो गयी. मारपीट एक पक्ष के प्रमिला देवी पति गौरीशंकर यादव ने अनिल यादव सहित अन्य पर प्राथमिक दर्ज कराई है. वहीं दूसरे पक्ष से सविता देवी पति अनिल यादव ने गौरीशंकर यादव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनों पक्ष के घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें