Loading election data...

13 ग्राम संभावित मेथिलिनडाइऑक्सी मेथेंम्फेटामाइन (एमडीएमए) नामक मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:49 PM

पौआखाली . स्वर्णजीत शर्मा कमान्डेंट,19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि ई.समवाय सुखानी के विशेष नाका पार्टी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 से लगभग एक किमी अंदर यमुना रेलवे ब्रिज साबूडांगी के समीप एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ 13 ग्राम संभावित मेथिलिनडाइऑक्सी मेथेंम्फेटामाइन (एमडीएमए) नामक मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.पूछताछ में आरोपित युवक ने अपना नाम और पता मो. शोएब आलम उम्र 35 वर्ष, पिता गुलबहार, ग्राम निकरबाड़ी, वार्ड संख्या 06, ग्राम पंचायत तातपौआ, थाना सुखानी जिला किशनगंज बताया है. इसके बाद मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण एसएसबी ने आरोपित को आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात बरामद मादक पदार्थ और अन्य सामग्री के साथ सुखानी पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया, जहां सुखानी पुलिस ने शोएब आलम के विरुद्ध प्राप्त आवेदन के आधार पर सी (8) (21) बी (22) बी एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है.

सीमा सशस्त्र बल ने की आमजन से अपील

अधिकांशतः युवा आज के दौर में किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को अंधकार की ओर धकेलता जा रहा है. वैसे युवाओं को यह समझना आवश्यक है कि किसी भी प्रकार का नशा न केवल अपने आप के लिए बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों की मान सम्मान पद प्रतिष्ठा को सामाजिक स्तर पर धूमिल करने के साथ ही आर्थिक शारीरिक मानसिक स्तर को भी क्षति पहुंचाता है. पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई सा भी हो जानलेवा होता है, फिर भी नशे की लत की ओर वह खीचें चले जाते हैं. एसएसबी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि हमारे युवा ही देश के भविष्य हैं तथा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी अहम है. ऐसे में आमजनों से अनुरोध अपील की जाती है कि वह अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को इन अवैध और संदिग्ध गतिविधियां करते हुए दिखाई दें तो इसकी सूचना सशस्त्र सीमा बल को अवश्य ही दें, आपके सहयोग से समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में हमें मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version