31 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार

सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात शहर के लोहार पट्टी दुर्गा मंदिर के समीप से 31 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:48 PM

किशनगंज.सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात शहर के लोहार पट्टी दुर्गा मंदिर के समीप से 31 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरुवार की रात आरोपी को घर से शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रयागराज होकर जाने वाली ट्रेनों में यात्री की भीड़ किशनगंज.महाकुंभ को लेकर प्रयागराज स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों में कुंभ जाने वाली लोगो की भारी भीड़ देखी जा रही है. शुक्रवार को भी किशनगंज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ. जत्थे में महिलाओं और बच्चों की भी काफी संख्या थी. सभी महानंदा ट्रेन से रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version