मारवाड़ी कॉलेज में एक दिवसीय योग शिविर आयोजित

तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी कालेज, किशनगंज में एन एस एस इकाई द्वारा शुक्रवार को एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:37 PM

किशनगंज.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी कालेज, किशनगंज में एन एस एस इकाई द्वारा शुक्रवार को एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य प्रो डॉ) संजीव कुमार, सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी सहित एनएसएस स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिविर में राष्ट्रीय स्तर के योग प्रशिक्षक सौरभ कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रथमतः लंबी श्वास लेने व छोड़ने की विधि का अनुपालन करवाकर वार्म अप कराया. इसके बाद सभी ने योगासन किया. शिविर में अनुलोम-विलोम, कपालभाती एवं भ्रामरी योगासन की विधि सभी प्रतिभागियों ने ध्यान से सीखी. उर्दू विभागाध्यक्ष-सह-एनएसएस. पदाधिकारी डॉ क़सीम अख़्तर ने कहा कि माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के निर्देश पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. प्राचार्य प्रो डॉ संजीव कुमार ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही भारतवर्ष में योग की परंपरा रही है और योग करके ही भारतीय निरोग रहते थे. शिविर में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सजल प्रसाद, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ गुलरेज़ रौशन रहमान, दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. देवाशीष डांगर, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, तथा बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत कर्मकार सहित अर्णव लाहिड़ी, राजकुमार, रविकांत गुंजन, बिरजू दास, संजय दास, अशोक दास आदि शिक्षकेतर कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version