बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतन
बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतन
किशनगंज जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई. जिसमें विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं व विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों के एक दिन के वेतन की कटौती का निर्देश दिया. जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, अंचल अधिकारी, बीपीआरओ, ईओ आदि उपस्थित रहे. निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई. सामान्य प्रशाखा के अंतर्गत सीएम डैश बोर्ड पोर्टल पर प्राप्त आवेदन, लोकसभा, विधानसभा से प्राप्त प्रश्न से संबंधित लंबित मामले, ईडब्लूएस सर्टिफिकेट का भौतिक सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन एवं आदि के कार्यों की समीक्षा की गई. शिक्षा विभाग के अंतर्गत भूमि की आवश्यकता वाले प्राथमिक विद्यालय की सूची आदि के कार्यों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने भूमि से संबंधित सभी सुनवाई को भूमि समाधान पोर्टल पर अपलोड करने को कहा. सभी कार्यालय को बिजली के बिल का बकाये राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने व विद्युत विभाग को बिजली के बिल का पंचायतवार सूची बनाने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी -सह-ओएसडी, कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, ईओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है