भारत-नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तानी व दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तानी व दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:06 AM

ठाकुरगंज (किशनगंज). भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सीमा पर एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गये पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) मर्दन जिला, पाकिस्तान और नेपाली नागरिक मन बहादुर थापा (51) होमटांग-6, भोजपुर, कोशिश व मेघ बहादुर थापा (40) रिस्कू-09, उदयपुर, सागरमाथा, नेपाल ललितपुर के निवासी बताये जाते हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है और वह नेपाल से लोगों को काम पर रखता है. नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैनपावर कंपनी का संचालन करता है और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करता है. 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह कार से इटहारी में काम पर रखने के लिए युवकों के साक्षात्कार के लिए आया था. शुक्रवार को साक्षात्कार पूरा होने के बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए थे. इस बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गयी. इसलिए वे भारत- नेपाल सीमा के पानीटंकी में कार ठीक कराने का फैसला किये. तभी वे नेपाल से भारत की सीमा पार करते समय बॉर्डर पिलर संख्या 90/1 से भारत के अंदर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश कर गये. एसएसबी पानीटंकी की बीआईटी (नया पुल) पार्टी ने तीनों को हिरासत में ले लिया. आवश्यक कार्रवाई के पश्चात हिरासत में लिए गये तीनों को खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया, जहां से उन्हें सिलीगुड़ी कोर्ट भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी. शुक्रवार को देर शाम हुई यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version