राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस: स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ समाज की ओर एक कदम

भोपाल गैस त्रासदी के शहीदों की स्मृति में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:09 PM

किशनगंज. भोपाल गैस त्रासदी के शहीदों की स्मृति में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने की और संचालन गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान के प्रति आम जनता को जागरूक करना था.

स्वच्छता और प्रबंधन से बनेगा प्रदूषण मुक्त समाज

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयासों से ही संभव है. जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायो-मेडिकल वेस्ट) का उचित प्रबंधन पर्यावरण को स्वच्छ रखने और समाज को स्वस्थ बनाने का मूलमंत्र है. उन्होंने इस वर्ष की थीम “स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन ” पर जोर देते हुए कहा कि यह समाज को प्रदूषण के खिलाफ एकजुट होने और जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा देती है.

संक्रमण रोकने के लिए कचरे का सही प्रबंधन अनिवार्य

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में बायो-मेडिकल वेस्ट के लिए कलेक्शन सेंटर स्थापित किए गए हैं. सटीक सेग्रिगेशन और कचरे के सही निस्तारण से संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में उत्पन्न कचरे के प्रबंधन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और लोगों को इसमें सहयोग करने का आग्रह किया.

हर नागरिक का योगदान आवश्यक

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए हमें व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करने होंगे. उन्होंने बताया कि ठोस, तरल, जैव चिकित्सा और इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सही प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होना चाहिए. कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का समापन स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की शपथ के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version