9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंवर सिह बस टर्मिनल के समीप फुट ओवरब्रिज के निर्माण को मिली हरी झंडी, अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण

वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के पास एनएच 27 पर यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज बनेगा.

किशनगंज.शहर के वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के पास एनएच 27 पर यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज बनेगा. फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए स्थल का चयन को लेकर सिलिगुड़ी सेक्शन के परियोजना निर्देशक संजीव कुमार शर्मा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, कार्य ऐजेंसी के कर्मी ने निरीक्षण किया. इसके अलावे सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन और उनकी टीम ने स्थल निरक्षण किया गया. इस दौरान फुटओवरब्रिज निर्माण कहा कराया जाए ताकि यात्रियों को सुविधा हो, फुटओवरब्रिज निर्माण से वाहनों के परिचालन में बाधा ना हो सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर स्थल का चयन किया गया. दरअसल उक्त जगह पर फुट ओवरब्रिज पास हो गया है इसलिए जल्द ही वहां इसका निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा. सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन ने बताया कि सांसद के अथक प्रयास से उक्त स्थल पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है. मंगलवार को टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा. इस दौरान इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल,नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

सांसद ने लिखा था केंद्रीय मंत्री को पत्र

सांसद डॉ जावेद आजाद ने शहर के वीरकुंवर सिंह बस टर्मिनल पर आमजनों की सुविधा और दुर्घटनामुक्त आवाजाही के लिए फूट ओवर ब्रिज और बॉक्स ड्रेन सहित पूरे किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में राजमार्गों से संबंधित समस्याओं को लेकर मरम्मती, निर्माण कार्य और दुर्घटनामुक्त परिवहन आदि के मांगों को लेकर तत्कालीन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को कई बार पत्र लिखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें