महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार व हत्या को ले जिले में ओपीडी सेवा रही ठप, इमरजेंसी सेवा थी जारी

बलात्कार व हत्या को ले जिले में ओपीडी सेवा रही ठप

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:48 PM

फोटो 19 आपातकालीन सेवा प्रदान करते चिकित्सक.

फोटो 20 ओपीडी के बाहर खड़े रोगी व परिजन.

फोटो 21 माता गुजरी युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत.

प्रतिनिधि,किशनगंज

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के विरोध में डॉक्टरों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर किशनगंज में चिकित्सा सेवा ठप रही. शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज और निजी हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा ठप रही. लेकिन इमरजेंसी सेवा चलती रही. वहीं बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की जघन्य हत्या के विरुद्ध ओपीडी एवं आकस्मिक कार्य काला बिल्ला व पट्टी लगाकर किया. हड़ताल की वजह से मरीज परेशान रहे और उन्हें कुछ सुझाई नहीं पड़ रहा था कि करें तो क्या करें. माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने बताया कि जिस तरह से बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा की रेप के बाद निर्मम हत्या की गई है. यहां पर बिना किसी पॉलिटिक्स के छात्रा को न्याय मिलने की आवश्यकता है. आज अगर हमलोग चुप रहेंगे तो कल को हमारे साथ भी या किसी के साथ भी यह घटना घटित हो सकती है, इसीलिए हमसबको एकसाथ मिलकर छात्रा को न्याय दिलाना है. बंगाल के हुकमरानों को चेतावनी देते हुए बताया की अगर कोई भी इस दरिंदे को बचाने की कोशिश करेगा तो उसे यह सोचना चाहिए की आज यहां जो घटना हुई है कल उनके साथ भी घटित ना हो जाए. डॉक्टर को न्याय मिलने चाहिए.

कहते है रजिस्ट्रार

फोटो 21 माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत

आईएमए के आह्वान पर किशनगंज के तमाम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज शनिवार से दो दिनों के लिए हडताल पर है. हड़ताल में ओपीडी सेवा बंद है जबकि इमरजेंसी सेवा चालू रही. सरकार को दो दिनों की मोहलत दी जाती है यदि दो दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग एकजुट होकर देशव्यापी हड़ताल करेंगे.

डॉ इच्छित भारत, रजिस्ट्रार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version