ऑपरेशन मुस्कान से चेहरे पर लौटी खुशी, लोगों ने एसपी को कहा थैंक यू सर

किशनगंज पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार तक 237 मोबाईल बरामद कर लोगों को सुपुर्द कर चुकी है. बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी सागर कुमार ने चोरी हुई 22 मोबाइल असली मालिकों को सौंप दिया. खोए

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:02 PM

किशनगंज.किशनगंज पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार तक 237 मोबाईल बरामद कर लोगों को सुपुर्द कर चुकी है. बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी सागर कुमार ने चोरी हुई 22 मोबाइल असली मालिकों को सौंप दिया. खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठे. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने कहा थैंक्यू किशनगंज पुलिस. मिली जानकारी के अनुसार अब तक कई चरणों में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगो को मोबाईल वापस दिलवाए है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने तकनीकी सेल के सहयोग से आठवें चरण में मोबाइल बरामद किए थे. आज लोगो को लौटाए गए 22 मोबाईल में 18 सदर थाना क्षेत्र और 4 बहादुरगंज थाना क्षेत्र का था. ऑपरेशन मुस्कान की सफलता से सदर पुलिस भी उत्साहित है. इसके लिए सदर पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है.

क्या कहा एसपी

एसपी सागर कुमार ने कहा कि एसपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में 215 और सोमवार को 22 मोबाईल लोगों को लौटाए गए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल गुम होता है या चोरी होती है तो संबंधित थाने को सूचना अवश्य दें. जल्द ही मोबाइल रिकवर किया जाएगा. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल या अन्य सामान खो जाता है तो वह इसकी शिकायत नजदीकी थाने में जरूर करें. अगर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या कोई अन्य वस्तु लावारिस हालत में मिलती है तो उसका उपयोग करने की बजाय नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क कर उसे जमा करा दें. ताकि उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version