बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष मौन: अश्विनी चौबे
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किशनगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस और एआईएमआईएम पर तीखा हमला किया है.
किशनगंज. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किशनगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस और एआईएमआईएम पर तीखा हमला किया है. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर हो रहे हमलों पर विपक्षी दलों की चुप्पी को लेकर उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और कांग्रेस कट्टरपंथियों का साथ देने वाले लोग है. इन्हें हिंदुस्तान से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमला हो रहा है लेकिन ये पूरी तरह मौन है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या हो रही है, मंदिर तोड़े जा रहे है लेकिन विपक्ष को सिर्फ तुष्टिकरण की नीति से मतलब है. विपक्ष को यह चिंता है कि अल्पसंख्यकों का वोट कैसे बटोरा जाए सिर्फ इससे इनको मतलब है. श्री चौबे ने कहा कि हिंदू सर्वधर्म समभाव और सर्वे भवन्तु सुखिना की बात करता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हिंदू कायर है. आज जिस तरह की घटनाएं हो रही है उसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ को बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना चाहिए. वही उन्होंने कहा कि सीमांचल सुरक्षित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहब अंबेडकर और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद से कोई मतलब नहीं है. इन्होंने हमेशा संविधान को बदलने का काम किया है. वही उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण सभी के लिए आवश्यक है. श्री चौबे ने कहा कि एक ही वर्ग जनसंख्या नियंत्रण करे और बाकी के वर्ग 10 से 12 बच्चे पैदा करे यह नहीं होना चाहिए. श्री चौबे ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मजयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे बिहार से लोग जुटेंगे और इसी कार्यक्रम को लेकर वो किशनगंज पूर्णिया कटिहार अररिया के दौरे पर निकले है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, संजय उपाध्याय, मनीष कुमार, कौशल झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है