Loading election data...

परियोजना कार्यालय में पोषण मेले का आयोजन

परियोजना कार्यालय में पोषण मेले का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:31 PM

ठाकुरगंज बाल विकास परियोजना के निर्देशानुसार 01 से 30 सितंबर तक पोषण मेला कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बाल विकास परियोजना कार्यालय ठाकुरगंज कार्यालय परिसर में पोषण मेले का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजनों में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जागरूकता लाना है एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है. जिसमें 06 प्रमुख थीम आधारित गतिविधियां एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों का आयोजन होना है. पोषण माह के सफल आयोजन के लिए प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, रंगोली कार्यक्रम, साईकिल रैली, वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के तहत बच्चों को बेबी किट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीधे लोगों तक पहुंचना और उन्हें पोषण के बारे में जागरूक करना है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आजीविका और पोषण में सुधार के लिए सेविका, आशा व जीविका दीदी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. पोषण अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण जागरूकता फैलाने और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में विभागीय पदाधिकारी, कर्मी, जन प्रतिनिधि की भूमिका अति महत्वपूर्ण हैं. मौके पर कार्यालय कर्मी मुकेश कुमार गुप्ता, शमीम, एलएस रंजू जायसवाल, राहत जहां, फिरदौस बेगम, तलत नसरीन, बीबी शहरी बेगम सहित अन्य सभी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version