पैक्स धान की खरीददारी में लाये तेजी: डीएम
पैक्स के माध्यम से वर्ष 2024 - 25 में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को यहाँ के प्रखंड सभागार में पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की.
प्रतिनिधि. पैक्स के माध्यम से वर्ष 2024 – 25 में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को यहाँ के प्रखंड सभागार में पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें बहादुरगंज , दिघलबैंक तथा टेढ़ागाछ प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक के दौरान डी एम श्री राज ने धान आधिप्राप्ति में हो रही धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पंजीकृत किसानों से धान की खरीददारी करने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी तरह की देरी किये बिना लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीददारी में गति लायें. उन्होंने कहा कि जिन – जिन पैक्सो ने अब तक खरीददारी शुरू नहीं की है वहां जल्द से जल्द खरीददारी शुरू करना है. इससे पहले बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने भी खरीददारी में हो रही परेशानियों से डीएम को अवगत कराया. जहां पैक्स की तरफ से बैंक सीसी को 40 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की गयी. मौके पर मिल की टैगिंग की समस्या को भी उठाया गया एवं उन्होंने कहा कि मिल टैगिंग न होने से खरीददारी में अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है