6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज प्रखंड के आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव संपन्न, दो पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रतिनिधि

सदर प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. किशनगंज प्रखंड में कुल 51.15 प्रतिशत मतदान हुआ.

किशनगंज. सदर प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. किशनगंज प्रखंड में कुल 51.15 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड में आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव में कुल 28441 मतदाता थे. इनमें कुल 14548 मत डाले गये. वहीं बुधवार को पैक्स के चुनाव की काउंटिंग होगी. प्रखंड के मतदान केंद्रों में मंगलवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंगलवार को सदर प्रखंड के आठ पंचायतों के पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हुआ. चुनाव को लेकर सभी पंचायतों के बूथों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सुबह से सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों का मुआयना कर रहे थे. एसडीएम व एसडीपीओ मतदान केंद्र पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. मतदान केंद्र के अंदर किसी का भी प्रवेश वर्जित था. केवल मतदाता ही वैध पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्रों में प्रवेश कर थे. अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश वर्जित था. कुल 8 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ. मतदान केंद्र के पास वाहनों को भी लगाने नहीं दिया जा रहा था. आरओ सह सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुल 8 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहा है. बुधवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी मतदान केंद्रों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सभी पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. इस बीच निर्धारित वक्त 4.30 बजे मतदान की समाप्ति के साथ मतदान कर्मियों ने वज्रगृह में मतपेटियों को सुरक्षित जमा कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें