11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़ागाछ प्रखंड में शांतिपूर्वक पैक्स चुनाव संपन्न, मतगणना आज

टेढ़ागाछ प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. विभिन्न पंचायतों से जुड़े पैक्स चुनाव में 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद है.

टेढ़ागाछ.टेढ़ागाछ प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. विभिन्न पंचायतों से जुड़े पैक्स चुनाव में 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को टेढ़ागाछ में पैक्स का चुनाव प्रखण्ड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मालूम हो कि टेढ़ागाछ में 10 पैक्स में चुनाव किया गया. जिसमें से दो पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य निर्विरोध चुने गए थे, बताते चले कि चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथों पर कतारबद्ध खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.वहीं मतदान को भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराए जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद था. चुनाव समाप्त होने के बाद आठ पंचायत की मतों की गिनती आज बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में की जाएगी. जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद,थाना अध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम, फतेहपुर थाना अध्यक्ष सृष्टि कुमारी, बीवीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार,दौरा लगातार प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में बने मतदान केन्द्र का जायजा लेते रहे. इस दौरान किशनगंज एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत स्थित बूथों का निरीक्षण किया. पैक्स चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने मतदान के क्रम में कई बूथों का दौरा कर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ स्थित मतगणना केंद्र स्थल का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें