वर्षा नहीं होने से धान की खेतों पर पड़ रही दरार, सूख रही फसलों को बचाने के लिए की गयी पूजा

समुचित वर्षा नहीं होने के कारण धान की खेतों में दरार पड़ना शुरू हो गया हैं. फसले सुख रही हैं. किसान काफी चिंतित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:20 PM
an image

दिघलबैंक. समुचित वर्षा नहीं होने के कारण धान की खेतों में दरार पड़ना शुरू हो गया हैं. फसले सुख रही हैं. किसान काफी चिंतित हैं.वरिष्ठ गायत्री साधक गौरी शंकर त्रिमूर्ती ने कहा कि अनावृष्टि से त्राहिमाम करते आम किसान भगवान भरोसे प्रतीक्षारत आसमान की ओर आशा भरी नजरों से देख- देख आंखें पथरा गई है. परंतु अब तक समुचित बर्षा नहीं होने के कारण धान की फसलें सूख रही है. खेत घास से भर गया है.इसी के मद्देनजर सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार दिघलबैंक के स्थानीय नैष्ठिक उपासक परिजनों एवं बहनों ने परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा तथा जगजननी मां गायत्री के सुक्ष्म संरक्षण में श्री वरूण देव पूजन एवं वरूण यज्ञ तथा वरूण गायत्री जपानुष्ठान स्थानीय श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर धनतोला के प्रांगण में संपन्न हुआ.इस अनुष्ठान प्रति वरिष्ठ गायत्री साधक गौरीशंकर त्रिमूर्ति का कहना है कि जब सारे यत्न के उपरांत इंसान को कोई उपाय नहीं सूझता,तब परमात्मा के अतिरिक्त दूसरा मार्ग हो ही नहीं सकता. इसी को आखिरी उपाय समझते हुए.आज यह श्री वरुण यज्ञ एवं जपानुष्ठान संपन्न किया गया, एक आध्यात्मिक प्रयोग किया गया. इस आशा से परमात्मा सबका गुहार पुकार सुनते हैं. सभी को आशा है वरूण देव हमारे पुकार को सुनेंगे और अपनी कृपा दृष्टि रखते हुए जलवृष्टि करेंगे, चमत्कार करेंगे यज्ञायोजन को सफल बनाने के निमित्त त्रिमूर्ति, पंचानन गणेश,खिरन लाल,मंगल सिंह गणेश,राज कुमार, राम गोपाल गणेश,नरेश कुमार सिंह के अलावे बहन सीतावती देवी ,दीपा देवी,गेंदा देवी,राजो देवी आदि श्रद्धालुओं का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version