किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शुक्रवार को “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स ” की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत इस जिले में कुल-58914.14 एमटी (54.83%) धान की अधिप्राप्ति हुई है. अधिप्राप्त किये गये धान के समतुल्य कुल-40061.62 एमटी फोर्टिफायड चावल के विरूद्ध कुल- 34626.25 एमटी (87.72%) फोर्टीफायड चावल निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा किया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निदेश दिया गया कि अवशेष बचे सीएमआर को अविलंब निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा हो रहे सीएमआर के भुगतान में अनावश्यक विलंब नहीं करेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज, जिला प्रबंधक रा०खा० निगम किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सीएमआर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है