काशी में पंडित किशन महाराज को मिला सम्मान

किशनगंज के पंडित किशन उपाध्याय उपाख्य किशन महाराज काशी-वाराणसी स्थित महमूरगंज विगत गुरुवार को आयोजित वैदिक सम्मेलन में ''वेद मूर्ति सम्मान'' से सम्मानित किए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:46 PM

किशनगंज.किशनगंज के पंडित किशन उपाध्याय उपाख्य किशन महाराज काशी-वाराणसी स्थित महमूरगंज विगत गुरुवार को आयोजित वैदिक सम्मेलन में ””वेद मूर्ति सम्मान”” से सम्मानित किए गए.श्रृंगेरी शंकराचार्य स्वामी जी महाराज ने अपने कर-कमलों से यह सम्मान दिया.श्रृंगेरी शंकराचार्य द्वारा आयोजित वैदिक सम्मेलन व वैदिक सपर्य्या के क्रम में सम्पन्न भगवती अन्नपूर्णा कुंभार्चन महामहोत्सव में यह सम्मान समारोह हुआ. समारोह में वेदों को उन्नयन करने में विश्वविख्यात पूर्व कुलपति प्रो युगल किशोर मिश्र जी, बीएचयू के कला संकायाध्यक्ष प्रो. किशोर मिश्र जी एवं बीएचयू के श्री शंकराचार्य स्वामी जी के देश देशान्तर से आये विशेष कृपा पात्र डॉ सुब्रमण्यम पीए मुरली तथा श्रृंगेरी शंकराचार्य मठ प्रबंधक चल्लाअन्नपूर्णा शास्त्री, चल्लाअन्नपूर्णा सुब्बाराव शास्त्री आदि प्रबुद्धजन की गरिमामयी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version