23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित किशन उपाध्याय करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

अखिल भारतीय विद्वत परिषद के तत्वावधान में 15 अक्टूबर, 2024 को जयपुर में होने वाली ''दीपावली निर्णय'' विषयक ''विद्वत धर्मसभा'' में किशनगंज के पंडित किशन उपाध्याय बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

दीपावली निर्णय”” विषयक विद्वत धर्मसभा में लेंगे भाग अखिल भारतीय विद्वत परिषद के तत्वावधान में जयपुर हो रहा है आयोजन किशनगंज.दीपावली किस तिथि को मनायी जाय, यह संशय हिन्दू धर्मावलंबियों में है. इसी संशय के निराकरण के लिए अखिल भारतीय विद्वत परिषद के तत्वावधान में 15 अक्टूबर, 2024 को जयपुर में होने वाली ””दीपावली निर्णय”” विषयक ””विद्वत धर्मसभा”” में किशनगंज के पंडित किशन उपाध्याय बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. पंडित किशन उपाध्याय को इस आशय का न्योता प्राप्त हुआ है. वे बिहार से अकेले आमंत्रित हैं. इस विद्वत धर्मसभा में विभिन्न संस्कृत विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व कुलपति, प्रोफेसर एवं राजस्थान, दिल्ली, कोलकाता आदि के करीब 100 संस्कृताचार्य, ज्योतिषाचार्य व पंडित आमंत्रित हैं. पंडित किशन उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के नवीन सभागार में यह विद्वत धर्मसभा 15 अक्टूबर को आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर के ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामपाल शास्त्री करेंगे. इस विद्वत धर्मसभा को संत समाज के आचार्य श्री बालमुकुन्द जी महाराज, हाथोज धाम, विधायक, हवामहल, आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहन्त श्री पद्मनाम्भरण देवाचार्य जी महाराज एवं महन्त श्री मनोहरदास जी महाराज का सन्त-सानिध्य मिला है. जबकि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के निदेशक प्रोफेसर सुदेश शर्मा एवं सह निदेशक प्रोफेसर वाई. एस. रमेश विशिष्ट अतिथि होंगे. अखिल भारतीय विद्वत परिषद के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर मोहन लाल शर्मा व प्रदेश संयोजक मुदित मित्तल की देखरेख में यह आयोजन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें