किशनगंज अंचल में प्रशिक्षु आईएएस सीओ की कार्रवाई से हड़कंप

सदर अंचल के सीओ सह ट्रेनी आईएएस अधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव के द्वारा बिचौलियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से दलालों में हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:13 PM

किशनगंज.सदर अंचल के सीओ सह ट्रेनी आईएएस अधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव के द्वारा बिचौलियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से दलालों में हड़कंप मच गया है. मामले में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को एफआईआर की प्रक्रिया जारी थी. इसे लेकर पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई है. इधर इस कार्रवाई के बाद अंचल परिसर में बिना कार्य के घूमने वाले व अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे लोगों के बीच हड़कंप व्याप्त है मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर जांच की जा रही है. मालूम हो कि ट्रेनी आईएएस सह सदर सीओ प्रद्युम्न सिंह यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को किशनगंज में अंचल में अनाधिकृत रूप से मौजूद दो बिचौलिए को पकड़ा था. दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version