पानीपत से आयी टीम ने गांजा तस्करी के आरोपित को किया गिरफ्तार

हरियाणा की पानीपत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल की चार सदस्यीय टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में किशनगंज के एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 8:43 PM
an image

किशनगंज.हरियाणा की पानीपत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल की चार सदस्यीय टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में किशनगंज के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपित पुराना खगड़ा निवासी अफजल को सदर थाना पुलिस के सहयोग से टीम ने पकड़ा. दरअसल पानीपत थाना क्षेत्र में 60 केजी गांजा जब्त किया गया था. इसी मामले में पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध पानीपत के इंडस्ट्रियल थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपित फरार चल रहा था. मामले का अनुसंधान नारकोटिक्स सेल के द्वारा शुरू किया गया. अनुसंधान के क्रम में आरोपी के किशनगंज जिले में छिपे होने का पता चला. अनुसंधान के क्रम में चार सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची. इसके बाद किशनगंज सदर थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. नारकोटिक्स टीम अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है. प्रक्रिया के बाद आरोपी को पानीपत ले जाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version