जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में भाग लेना: गोपाल अग्रवाल

खेल में जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने होता है. हार से निराश नहीं होना चाहिये बल्कि उससे सबक लेकर कमियों में सुधार किया जाना चाहिये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:20 PM

ठाकुरगंज. खेल में जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने होता है. हार से निराश नहीं होना चाहिये बल्कि उससे सबक लेकर कमियों में सुधार किया जाना चाहिये. ये बातें एकल विद्यालय के द्वारा गांधी मैदान में सच स्तरीय ( प्रखंड ) खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कही. उन्होंने कहा कि खेलों से सामाजिक समरसता का माहौल बनता है, भाईचारे की भावना में बढ़ोतरी होती है. वहीं शारीरिक, मानसिक विकास होता है. इस दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन के जरिये पिछड़े, दूरदराज गांव तक जो बच्चे खेल प्रतिस्पर्धा में आगे नहीं आ पाते हैं, उन बच्चों को एकल विद्यालयों के माध्यम से खेलों में आगे लाने का प्रयास सराहनीय है. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य गौरव गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, हाई जंप, लॉन्ग जंप, कुश्ती का आयोजन किया गया. इस खेल में कुछ प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ियों को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में समाजसेवी कन्हैया लाल महतो, राजेश करनानी, अमित सिंह, किशन बाबू पासवान, संजय सिन्हा, एकल विद्यालय के सच प्रमुख राजू तिवारी, सत्यनारायण यादव सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version