गंजरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे गुंजरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:20 PM

किशनगंज. किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे गुंजरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल उक्त व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गिर गया था जिससे युवक के दोनों पांव कट गये और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों के द्वारा रेल पुलिस सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतक के शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र से संपर्क साधा जा रहा है. पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version