19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज पहुंची कंचनजंघा एक्सप्रेस के यात्री दिखे दहशत में, सुनायी दुर्घटना की आंखोंदेखी

बंगाल के रंगापानी के पास दुर्घटनाग्रस्त 13174 कंचनजंघा ट्रेन यात्रियों को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची. किशनगंज स्टेशन पर ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को ख़ाना और पीने का पानी का पानी रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया.

किशनगंज.बंगाल के रंगापानी के पास दुर्घटनाग्रस्त 13174 कंचनजंघा ट्रेन यात्रियों को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची. किशनगंज स्टेशन पर ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को ख़ाना और पीने का पानी का पानी रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया. दरअसल घटनास्थल के बाद सभी यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एसीएम जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में यात्रियों को ख़ाना, पानी व फल दिया.

यात्रियों ने सुनायी आपबीती

इस दौरान किशनगंज स्टेशन पर पहुंचे कंचनजंघा एक्सप्रेस के रेल यात्री सुब्रतो, श्यामा दास, श्यमोली दास, समपा सरकार, विपुल रॉय सहित अन्य यात्रियों ने दुर्घटना का जिक्र करते हुए बताया कि अचानक बहुत जोर से झटका लगा और तेज आवाज हुई. हम लोग कुछ नहीं समझ पाए. झटका लगते ही ऊपर की बर्थ पर सोए यात्री नीचे गिर गए. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद अब तक हमलोग दहशत में है. अपनी आप बीती सुनाते हुए उन्होंने बताया कि हादसे वाली जगह का मंजर काफी भयावह था. ट्रैन के पीछे वाले डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे.

क्या कहा ट्रेन के टीटीई. .. .

वहीं ट्रेन के टीटीई सुबेंदु ने बताया कि एनजेपी स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद रंगापानी में कुछ देर ट्रेन रुकी. उसके बाद ट्रेन काफी धीरे चल रही थी. तभी अचानक ट्रेन को पीछे से धक्का लगते ही मैँ गिर गय गया. कई यात्रियों को गिरने से चोट आयी है. ट्रेन के बहुत यात्री बस पकड़कर चले गए और जो बचे यात्री है उन्हें ट्रेन लेकर जा रही है. पीछे की चार क्षतिग्रस्त बोगियों वहीं छोड़ दिया गया है.

——————————–

आईआरसीटीसी ने कंचनजंघा के यात्रियों को दिया खाना, पानी व फल

फोटो 24 ट्रेन यात्री को खाना देते एसीएम जितेंद्र सिंहफोटो 25 खाना व पानी लेकर स्टेशन पर कंचन जंघा ट्रेन का इंतजार करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, किशनगंज रेलयात्रियों के लिए रेलवे की आईआरसीटीसी के द्वारा 1350 पैकेट ख़ाना, फल और पानी उपलब्ध कराया गया था. किशनगंज स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची जीआरपी,आरपीएफ के जवानों के साथ साथ मारवाड़ी समाज , किशनगंज ब्लड डोनर्स ,रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य,भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया. इस मौके पर स्टेशन मास्टर दीपक कुमार, मनीष जालान, भावेश जालान, अरविंद मंडल, जय किशन प्रसाद, मनोज जालान, प्रदीप मुंद्रा, संतोष सोमानी, सीटीआई राजेश कुमार ,गोपाल झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

—————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें