कंचन कन्या एक्सप्रेस की लूज टाइमिंग से यात्रियों को हो रही परेशानी

कंचन कन्या एक्सप्रेस की लूज टाइमिंग से यात्रियों को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:37 PM

गलगलिया. अलीपुरद्वार से सियालदाह के बीच परिचालित होने वाली 13149 / 13150 कंचनकन्या एक्सप्रेस की लूज टाइमिंग से हो रही दिक्कतों के मामले में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस मामले में जल्द पहल करन की मांग की है. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने इस मामले में रेल मंत्री को भेजे पत्र मे कहा है कि अलीपुरद्वार जंक्शन से सियालदाह के बीच संचालित 13149 / 13150 कंचनकन्या एक्सप्रेस की लूज टाइमिंग से इस ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्री काफी परेशान हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत 13150 से यात्रा करने वाले उन यात्रियों को होती है जो अलीपुरद्वार से सियालदाह जंक्शन के बीच सफ़र करते है. 13150 कंचनकन्या एक्सप्रेस से अलीपुरद्वार से सियालदह जाने के क्रम मे यह ट्रेन 17 घंटा लेती है तो वापसी में 13149 कंचनकन्या एक्सप्रेस के जरिये सियालदह से अलीपुरद्वार की एक सामान दुरी यही ट्रेन 16 घंटे में पूरी करती है. एक ही दुरी के परिचालन में एक घंटा का अंतर इस ट्रेन में यात्रा करने वाले नौकरीपेशा, व्यापारी, छात्र आदि को परेशानी में डाल देता है.

कहां होते है रेल यात्री परेशान

रेल यात्री समिति के अध्यक्ष ने कहा की न्यू माल जक्शन से सिलीगुड़ी तक की 47 किमी की दूरी पूरी करने के लिए यह ट्रेन 145 मिनट लेती है. वहीं भालुका रोड से मालदा तक के 46 किमी कि दूरी यह ट्रेन 71 मिनट में पूरी करती है तो कमरकुंडु से दक्षिणेश्वर के 27 किमी की दूरी पूरी करने में 84 मिनट और बिधाननगर से सियालदाह के 4 किमी की दूरी पूरा करने में 24 मिनट लगाती है.

लूज टाइमिंग खत्म कर यात्रियों को दे राहत

इस दौरान रेल यात्री समिति के अध्यक्ष ने कहा अलीपुरद्वार से सियालदाह के बीच चलने वाले ( 13149 / 13150 ) कंचनकन्या एक्सप्रेस के यात्री लूज टाइमिंग के शिकार है. इसलिए इस ट्रेन के लूज टाइमिंग को हटाया जाए जिससे यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले अपने गंत्वय पहुँच जायेगी और इससे लोगो को काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version