12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल खंड की कई ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान

कभी मेंटनेंस तो कभी कोहरे के नाम पर सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेल खंड की कई ट्रेने पिछले कई हफ्तों से रद्द की जा रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ठाकुरगंज.कभी मेंटनेंस तो कभी कोहरे के नाम पर सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेल खंड की कई ट्रेने पिछले कई हफ्तों से रद्द की जा रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी शाम के वक्त किशनगंज जाने वाली ट्रेनों के रद्द किये जाने के बाद पैदा हुई है. वैसे सरकारी कर्मी जो शाम के वक्त कार्यालय का काम खत्म कर ट्रेनों के जरिये घर जाते थे अब ट्रेनों को रद्द किये जाने के बाद परेशान है. इस बाबत ठाकुरगंज प्रखंड, अंचल, पोस्टऑफिस, एलआईसी कार्यालय संग बैंक में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि पहले शाम के वक्त दो ट्रेने हमें ठाकुरगंज से किशनगंज जाने को मिलती थी. जिसमें सिलीगुड़ी – जोगबनी एक्सप्रेस और फिर सिलीगुड़ी राधिकापुर डेम्यु शामिल है. यदि किसी यात्री की पटना जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन जो ठाकुरगंज में शाम को साढ़े चार बजे आती है छुट भी जाती थी तो उक्त दोनों ट्रेनों के जरिये घर चले जाते थे. लेकिन पिछले एक माह से लगातार सिलीगुड़ी – जोगबनी एक्सप्रेस और सिलीगुड़ी राधिकापुर डेम्यु को रद्द किये जाने के कारण अब लोगों का आसरा रात 9 बजे ठाकुरगंज से खुलने वाली कंचन कन्या एक्सप्रेस ही बची है . जिस कारण इस ठंडी रात में यात्रियों को घंटों स्टेशन पर बैठना पड़ रहा है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें