युवाओं को रील बनाने का जुनून: शहर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा के छत पर लहराने लगे नकली पिस्टल
युवाओं पर फेमस होने का ऐसा जुनून सवार है कि, ये अपनी कैरियर व जान से खिलवाड़ करने तक से नहीं हिचकिचा रहे.
लोगों ने समझा बैंक लूट को अंजाम देने जमा हुए है अपराधी किशनगंज.इन दिनों युवाओं के बीच रील बनाने का एक अजीब जुनून देखने को मिल रहा है. किसी की परवाह या चिंता छोड़ते हुए ये भी कहें कि इन युवाओं पर फेमस होने का ऐसा जुनून सवार है कि, ये अपनी कैरियर व जान से खिलवाड़ करने तक से नहीं हिचकिचा रहे. इसकी बानगी बया करता है शहर के गांधी चौक स्थित एक बिल्डिंग की छत आठ लोग हथियार लहरा रहे है. इस बिल्डिंग में पंजाब नेशनल बैंक, बाटा का शोरूम के अलावे कई प्रतिष्ठान भी है. इसकी सूचना किसी ने सदर थानाध्यक्ष को दे दी. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम भी वहां पहुंच गयी. इसके बाद बिल्डिंग की छत पर सभी नाबालिगों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से सिगरेट जैसा नकली पिस्टल भी बरामद किया है. वहीं मौके पर डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार भी पहुंच गए. भीड़ भाड़ वाली जगह होने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. दरअसल शाम चार बजे के आसपास किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवक बैंक वाली बिल्डिंग की छत पर नजर आ रहे है और उनकी गतिविधि संदिग्ध है. साथ ही उनके पास हथियार है. बोले डीएसपी मुख्यालय डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार ने बताया कि सभी को फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है