30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने चिकित्सक के साथ की बदसलूकी, पीएचसी में की तोड़ फोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में एक महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

पोठिया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में एक महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.मृतका के परिजनों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशिक रजा के साथ मारपीट की और कई उपकरणों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया. मामला,प्रखंड के नौकट्टा ग्राम पंचायत अंतर्गत घियागांव का है. रविवार की देर रात्रि लगभग तीन बजे के आसपास पेट में दर्द के कारण अफसाना खातून (40) वर्ष पति कलीमुद्दीन ग्राम घियागांव को परिजनों ने सीएचसी लाया था.जहां आपातकालीन ड्यूटी में मौजूद डॉ आशिक रजा ने प्राथमिक उपचार करते हुए दर्द दूर करने के लिए दो इंजेक्शन मरीज को लगाया.उन्होंने मरीज की गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए परिजनों से सदर अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया था.लेकिन यह बात सुनते ही परिजन काफी आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते स्वास्थ्य केंद्र रनक्षेत्र में बदल गया. इधर अस्पताल में लोगों का उपद्रव देखकर चिकित्सक ने पोठिया थाना को घटना की सूचना दी और थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने के बाद किसी तरह लोगों को शांत कराया गया और शव का पंचनामा बनाकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.अस्पताल परिसर में चिकित्सक के साथ बदसुलूकी एवं सरकारी संपत्ति को नष्ट करने को लेकर बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी मो.आसिफ द्वारा उपद्रवियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है जिसके बाद परिजनों ने घियागांव स्थित कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया.इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो शाहिद रजा अंसारी ने बताया कि महिला मरीज के पेट में दर्द की शिकातय पर दो इंजेक्शन दिया था और बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा था.मरीज के लिए हमारे द्वारा एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कर दी गयी थी. लेकिन परिजन मरीज को पोठिया से ले जाने को तैयार नहीं थे. जब महिला की मौत हो गयी तो परिजन काफी आक्रोशित हो गए और ड्यूटी कर रहे डॉक्टर एवं महिला गार्डों के साथ बदसूलकी की गयी.घटना को लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें