पौआखाली दुर्गा पूजा समिति ने थानाध्यक्ष व महिला एसआई को किया सम्मानित

पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र सहित महिला पुलिस अवर निरीक्षक महिमा कुमारी को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति पौआखाली के द्वारा सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 6:52 PM

पौआखाली. पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र सहित महिला पुलिस अवर निरीक्षक महिमा कुमारी को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति पौआखाली के द्वारा सम्मानित किया गया. मंगलवार को थाना परिसर में पूजा समिति के सदस्यों ने पहुंचकर थानाध्यक्ष और महिला पुलिस पदाधिकारी को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट

देकर सम्मानित किया. यह सम्मान दुर्गापूजा दशहरा पर्व के दौरान बेहतर पुलिसिंग के लिए किया गया है. पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र का परस्पर सहयोग तो मिला ही साथ ही समय- समय पर उनके द्वारा उचित मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त होते रहा है जिस कारण हमलोग दुर्गापूजा उत्सव को व्यवस्थित तरीके से एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सफल हुए है. पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि एक पुलिसकर्मी अपने घर परिवार से सैकड़ों मील दूर रहकर अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहता है वे जहां भी ड्यूटी करते हैं वही स्थान तत्काल उनके लिए घर हो जाता है. ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमसबों का यह दायित्व बनता है कि हम मिलकर उनका सम्मान करें, ताकि उन्हें घर और परिवार की कमी महसूस ना होने पाएं.

थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस विभाग नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए कटिबद्ध है. क्षेत्र में शांति बनाए रखने व असामाजिक तत्वों से आमजन की सुरक्षा करना पुलिस विभाग का दायित्व है. गत दिनों दशहरा पूजा व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया. इसमें आमजन के भी विशेष सहयोग रहा. दुर्गा पूजा समिति द्वारा सम्मानित किए जाने पर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से सुधीर यादव, मनोज राय, राजू रावत, विशाल सिन्हा, सोनू साह, पुष्कर साह, रौनक महतो, बजरंगी ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version