नव वर्ष के मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष ने आमजनों व कर्मियों से साथ बांटी खुशियां

सीमावर्ती थाना जियापोखर में भी नववर्ष की धूम देखी गई. यहां नववर्ष के स्वागत के लिए थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने एक औपचारिक भेंटवार्ता का आयोजन कर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:58 PM

पौआखाली.नववर्ष 2025 का लोगों ने अपने- अपने तरीके से स्वागत किया. नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार को लोगों ने खेत खलिहानों में तो कोई चाय के बागानों में तो कोई बंगाल और नेपाल के हिल स्टेशनों पर जाकर जश्न मनाया. वहीं सरकारी स्कूल दफ्तर आदि में छुट्टी नही रहने के कारण संस्था प्रमुखों ने स्कूल और कार्यालय परिसर में ही बच्चों एवं सह कर्मियों के साथ मिलकर नववर्ष की खुशियां बांटी. इसी क्रम में सीमावर्ती थाना जियापोखर में भी नववर्ष की धूम देखी गई. यहां नववर्ष के स्वागत के लिए थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने एक औपचारिक भेंटवार्ता का आयोजन कर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर आमंत्रित बंदरझुला पंचायत के मुखिया व जन सुराज पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष एकरामुल हक सहित पूर्व मुखिया साबिर आलम, समिति सदस्य इमाजुद्दीन, अशफाक आलम, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मो सद्दाम आदि अतिथियों के बीच मिठाइयां बांटकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी. आमंत्रित अतिथियों ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवम कर्मियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी तथा थानाध्यक्ष के पहल की प्रशंसा की. इस मौके पर थानाध्यक्ष बिकास कुमार, मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया साबिर आलम ने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में नवऊर्जा का संचार करते हुए असीम खुशियां लाएं, हर व्यक्ति प्रगति करें तथा समाज और राष्ट्र का भी कल्याण हों. हम सभी बीते वर्ष की खट्टी मीठी यादों और अनुभवों से सीख लेकर नववर्ष में बेहतर से बेहतर जीवन की कहानी गढ़ें और शांति सद्भाव सौहार्द के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version