कद्दूभिट्ठा हाट पूरब टोला गांव की पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त, सुधि नहीं ले रहा कोई

ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला ग्राम पंचायत के कद्दूभिट्ठा हाट स्थित पूरब टोला गांव की पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त है. जिसकी सुधि लेने में ग्राम पंचायत के मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक दिलचस्पी लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 7:50 PM

पौआखाली.ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला ग्राम पंचायत के कद्दूभिट्ठा हाट स्थित पूरब टोला गांव की पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त है. जिसकी सुधि लेने में ग्राम पंचायत के मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक दिलचस्पी लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं. गांववालों की माने तो यह सड़क पुनः बनकर बहुत पहले ही तैयार हो जाती. सड़क के संबंध में गांववासियों ने जानकारी दी है कि करीब दस वर्ष पूर्व गांव में पीसीसी सड़क बनी थी तबसे लेकर अबतक फिर दोबारा इस सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हो सका है. सड़क को बने हुए दस वर्ष बीत गए हैं जिस वजह से सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क की चौड़ाई भी कम है. जिसपर तिपहिया चार पहिया वाहन के गुजरने के दौरान साइकिलख् बाइक तो छोड़िए पैदल राहगीर को भी सड़क से नीचे उतरना पड़ता है. गांववालों ने कहा कि सड़क के पुनर्निर्माण के साथ ही साथ गांव में जल निकासी के लिए नाला निर्माण की भी जरूरत है गांव में सरकारी नाला का निर्माण भी नहीं हो सका है, इसलिए सड़क की पुनर्निर्माण के साथ ही साथ नाला निर्माण हेतु पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कार्ययोजना बनाकर ग्रामीणों के सपने को साकार करने की अति आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version