14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति से मनाये ईद-उल-जोहा, उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर- पंकज कुमार

ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शुक्रवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

किशनगंज. ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शुक्रवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस बैठक की अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत ने किया. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्व के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये एवं हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. इससे पहले अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने कहा कि प्रशासनिक सख्ती के आलोक में बकरीद पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर पुलिस-प्रशासन अभी से ही अलर्ट मूड में है. पूर्व की भांति ही पर्व में यहां आपसी सौहार्द, शांति व भाईचारगी का मिसाल दिखे, प्रशासनिक स्तर पर सभी ठोस तैयारी की जा रही है. जिसमें आप सबों से भी यथोचित सहयोग व भागीदारी की उम्मीद है. असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नज़र होगी. किसी तरह के अफवाहों की सूचना मिलें इसे तत्काल पुलिस-प्रशासन से से साझा करें. इससे पहले अंचल पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने भी हरतबके के लोगों से पर्व के शांतिपूर्ण संचालन में भागीदारी की अपील की एवं कहा कि हमसब एक-दूसरे की भावना व सोच के प्रति सजग बनें एवं पूर्व की भांति ही शांतिपूर्ण व भाईचारगी के बीच पर्व को मनाने की तैयारी में जुट जाय. मौके पर बीडी ओ सुरेन्द्र तांती ने बताया कि पर्व के शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रशासनिक स्तर पर भी सभी ठोस तैयारी की जा रही है. इस बीच पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस-प्रशासन को आप सबों से भी बेहतर सहयोग की उम्मीद है. बैठक के दौरान नप के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, पुलिस सब इंस्पेक्टर उत्तम कुमार, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद संजय भारती, पार्षद सितुल सिन्हा, युवा भाजपा नेता किसलय सिन्हा, पार्षद मो नईमउद्दीन, विधायक प्रतिनिधि नजमुल हुदा, सरपंच पप्पू, पंसस रागीब जिलानी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें