दिघलबैंक शनिवार को दिघलबैंक थाना परिसर में दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार व सीओ गरिमा गीतिका ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोग, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए. लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने सभी से पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब दस जगह पर काली पूजा का आयोजन एवं दो जगहों पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. मेले में पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेगा. वहीं आयोजक द्वारा मेले में लाइट की बेहतर व्यवस्था करना हैं. वहीं मेले के दौरान असामाजिक तत्व एवं हुड़दंगियों के ऊपर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में भी मेले में तैनात रहेंगे. जो मेला में ज्यादा भीड़ वाली जगहों निगाह रखेंगे. वही बैठक में थाना क्षेत्र में होने वाले दर्जनों जगहों पर छठ पूजा घाटों को चिह्नित किया गया और आवश्यकता अनुसार घाटों की बैरीकटिंग, गोताखोर की सुविधा ब्लीचिंग पाउडर या चूना का छिड़काव, साथ ही छठव्रतियों के लिए कपड़ा बदलने की सुविधा आदि की व्यवस्था पर चर्चा की गई. छठ घाटों की सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था छठ कमेटी अपने स्तर से करें. सभी छठ घाटों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. बैठक में धनतोला मुखिया लखीराम, सरपंच प्रतिनिधि बबलू हेम्ब्रम, अब्दुल्लाह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है