बकरीद को लेकर दिघलबैंक थाने में शांति समिति की बैठक
दिघलबैंक थाने में बकरीद त्योहार को लेकर शनिवार कोशांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता सीओ गरिमा गीतिका व थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की.
दिघलबैंक. दिघलबैंक थाने में बकरीद त्योहार को लेकर शनिवार कोशांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता सीओ गरिमा गीतिका व थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि दिघलबैंक प्रखंड शांति एवं एकता का मिसाल है.यहां हर पर्व में सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं. इस एकता की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है.मगर बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिसमें आप सभी लोगों का सहभागिता ज़रूरी है.पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए लोगों से अपील की. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने त्योहार को शांति एवं सदभाव के बीच मनाने का भरोसा अधिकािरयों को दिलाया. साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने ने बताया कि नमाज के दिन सभी ईदगाहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगा.किसी प्रकार की कोई भी सूचना हो तुरंत खबर करें.माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. अफवाहों पर ध्यान न दे. सीओ श्री गीतिका ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को खास हिदायत देते हुए कहा कि प्रशासन की एक टीम सोशल मीडिया की ही निगरानी कर रही है. किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट या माहौल खराब करने जैसी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार किया जायेगा.कुर्बानी पर्दे में करें. बैठक में स्थानीय मुखिया पुनम देवी, पैक्स प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह, मंगुरा मुखिया प्रतिनिधि मेराज रजा सहित पुलिस अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है