शांति समिति की बैठक में एसडीओ ने कहा साम्पद्रायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ईद मिलाद उन नवी को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंज में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया .

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 2:28 PM
an image

ठाकुरगंज. ईद मिलाद उन नवी को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंज में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया . इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो को कड़ा मैसेज देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है. सदर एसडीओ लतीफपुर रहमान अंसारी ने इस दौरान कहा कि कोई भी व्यक्ति इस भ्रम में नहीं रहे कि प्रशासन कमजोर है. पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए हम तैयार है. हमारी अपील है आप सब मिलकर पर्व मनाये. वहीं इस दौरान एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने भी कहा की पर्व को देखते हुए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उनकी निगरानी बढ़ा दी गई है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द के विपरीत आचरण करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.चौक -चौराहो के अलावे विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल साथ दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट तैनात रहेगे. वही इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिंहा ने भी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग 24*7 की जा रही है और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई होगी. उन्होंने आम जनता से अपील की अफवाह पर ध्यान नहीं दे. इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ,पूर्व प्रमुख मुश्ताक़ आलम पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह,पार्षद अमित सिन्हा, जदयू युवा नेता प्रशांत पटेल, मंयक शांडिल्य आदि ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर बीडीओ अम्हर अबदाली,सीओ सुचिता कुमारी,नप ईओ कुमार ऋत्विक के अलावे बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version