टेढागाछ
दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर बुधवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में पूजा समितियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भगा लेकर शांति समिति की बैठक को सफल बनाया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इजहार आलम ने की. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण, सांसद प्रतिनिधि हसनैन राजा, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी, पूर्व पार्षद शौकत अली आदि उपस्थित थे. बैठक में थानाध्यक्ष आलम ने जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और जिनके पास पुराना लाइसेंस है, वो अपना लाइसेंस को आवेदन देकर रिनुअल करवा ले और पुराना लाइसेंस थाना में जमा कर दें. कहा कि समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा मनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ अजय कुमार ने कहां की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही अगर कोई भी समस्या होती तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें, पर्व में हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा. सभी पूजा पंडाल में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों से आग्रह है कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाएंगे. मौके पर सभी पंचायत के मुखिया एवं सरपंच, सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य, बुद्धिजीवी एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है