शांति समिति की बैठक आयोजित
ठाकुरगंज में शनिवार को सरस्वती पूजा व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता ठाकुरगंज नप ईओ सह प्रशिक्षु आईएएस प्रदुम्न सिंह यादव ने की.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में शनिवार को सरस्वती पूजा व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता ठाकुरगंज नप ईओ सह प्रशिक्षु आईएएस प्रदुम्न सिंह यादव ने की. बैठक में सरस्वती पूजा व शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध, रूट चार्ट के अनुसार प्रतिमा का विसर्जन करने व पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. वहीं एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने तेज ध्वनि में लाउडस्पीकर नहीं बजाने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, पूजा के दौरान किसी प्रकार का कोई अश्लील गाना नहीं बजाने की सख्त हिदायत दिया. मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी आदि के अलावे बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है