छत्तरगाछ पुलिस कैंप परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
लोक आस्था का महापर्व छठ छत्तरगाछ क्षेत्र के कई नदी किनारे बने घाटो, तालाबों में मनाया जाता है
पोठिया दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर छत्तरगाछ पुलिस कैंप परिसर में क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप प्रभारी राजू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कैंप प्रभारी राजू कुमार ,पंचायत के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्यगण, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैंप प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों व चौक चौराहों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. वहीं शांतिपूर्ण दीपावली एवं छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर कैंप प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की पूर्ण मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें, अगर कहीं कोई अप्रिय बात हो तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें, उन्होंने लोगों से छठ पूजा के दौरान चौक – चौराहों व घर के आगे बने सड़क को साफ व स्वच्छ रखने की बात कही. बताते चलें कि लोक आस्था का महापर्व छठ छत्तरगाछ क्षेत्र के कई नदी किनारे बने घाटो, तालाबों में मनाया जाता है. जिसे प्रशासन द्वारा घाटों में साफ सफाई के अलावे ज्यादा पानी वाले घाटो में बांस से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी. कैंप प्रभारी ने बताया कि पुलिस कैंप क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इस दौरान छत्तरगाछ उप मुखिया रौनक अफ़रोज़, वार्ड सदस्य संजीव लाल रॉय, छत्तरगाछ पूजा समिति के अध्यक्ष शेखर दास, कमिटी सचिव नोगेन लाल रॉय, श्याम ठाकुर, संजय रॉय, संतोष ठाकुर, सहित अन्य कमिटी के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है