किशनगंज.सदर थाना परिसर में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. शांति समिति की बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की गई. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब वाला जिला है. यहां सभी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है।हर पर्व की तरह बकरीद का पर्व भी शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. एसडीएम ने कहा कि पर्व को लेकर शहर सहित जिले में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रयिनियुक्ति की जाएगी. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पर्व को शांति पूर्वक मनायें तथा वर्षों पुरानी चली आ रही गंगा-यमुनी तहजीब को कायम रखें. एसडीपीओ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह ना फैलायें और न ही किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो, विडियो को पोस्ट करें. सोशल मीडिया के प्रत्येक पोस्ट पर पुलिस की विशेष टीम की नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है