चेहल्लुम व जन्माष्टमी को ले थाना परिसर में शांतित समिति की बैठक आयोजित

चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, जिसके मद्देनजर सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:21 PM
an image

पौआखाली.चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, जिसके मद्देनजर सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक में तमाम जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थें. बैठक के दौरान चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कहां कहां मनाया जाता है इसकी जानकारी उपस्थित जनों से थानाध्यक्ष ने ली है.उपस्थित जनों ने बताया है कि थानाक्षेत्र में चेहल्लुम तो नही मनाया जाता है पर कई स्थानों में खासकर कन्हैयाजी हाट स्थित पुरातात्विक टीला में भगवान श्रीकृष्ण जी के मंदिर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.इसके अलावे नयाबाड़ी, गिल्हाबाड़ी एसएसबी कैंप के समीप सहित एक दो अन्य स्थानों पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है.थानाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि पर्व त्योहारों वाले धार्मिक स्थलों व उसके आसपास पूर्व के भांति शांति सुरक्षा सद्भाव का माहौल कायम रहे, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होनी चाहिए. सभी वार्ड के वार्ड सदस्यों और पंच सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे पुलिस प्रशासन को इसके लिए परस्पर सहयोग करें. किसी भी प्रकार का जुलूस आदि के लिए तय समय में लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. थानाध्यक्ष ने नशामुक्ति पर चर्चा करते हुए कहा है कि थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण तरीके से रोकथाम के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है.शराब की बिक्री और सेवन करने वालों की जानकारी आप सभी अवश्य रूप से उपलब्ध कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.पर्व त्योहारों के दौरान नशा आदि करने वालों की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कद्दूभीठा इलाके में शराब के बहुत ज्यादे हो रहे सेवन पर पुलिस का ध्यान केंद्रित कराते हुए आग्रह किया है कि वैसे तत्वों को पकड़कर पुलिस यथोचित कार्रवाई करें.बैठक में पंचायत के मुखिया इकरामुल हक, सरपंच अर्जुल हक, पूर्व मुखिया साबिर आलम, पूर्व मुखिया दरप लाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि तैयब आलम, पूर्व सरपंच मेराज आलम, अशफाक आलम, श्रवण कुमार, जयदेव सिंह, अशफाक आलम, सुख शरण सिंह आदि उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version