बाइक की टक्कर से राहगीर की मौके पर मौत

नेशनल हाइवे 327 ई पर रविवार को पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव के समीप गतेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:02 PM

किशनगंज. पौआखाली अररिया – गलगलिया नेशनल हाइवे 327 ई पर रविवार को पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव के समीप गतेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई है. मृतक का नाम मो तस्लीम है जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक बताई जा रही और वह पौआखाली थाना क्षेत्र के मालिनगांव पंचायत अंतर्गत बांसबाड़ी गांव का निवासी है. घटना उस वक्त घटी जब मृतक मो तस्लीम रोड क्रासिंग कर रहा था ठीक उसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक मोटरसाइकिल से वह टकरा गया. तस्लीम को जबतक ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक भी गंभीर रूप से चोटिल बताया जा रहा है जिसका ईलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और अग्रतर कार्रवाई में जुट गए हैं. वहीं तस्लीम की मौत के बाद उनके घर में मातम पसरा है. उधर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर पौआखाली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, संबंधित पंचायत के सरपंच मो अशफाक आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रतिनिधि, पौआखाली अररिया – गलगलिया नेशनल हाइवे 327 ई पर रविवार को पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव के समीप गतेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई है. मृतक का नाम मो तस्लीम है जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक बताई जा रही और वह पौआखाली थाना क्षेत्र के मालिनगांव पंचायत अंतर्गत बांसबाड़ी गांव का निवासी है. घटना उस वक्त घटी जब मृतक मो तस्लीम रोड क्रासिंग कर रहा था ठीक उसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक मोटरसाइकिल से वह टकरा गया. तस्लीम को जबतक ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक भी गंभीर रूप से चोटिल बताया जा रहा है जिसका ईलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और अग्रतर कार्रवाई में जुट गए हैं. वहीं तस्लीम की मौत के बाद उनके घर में मातम पसरा है. उधर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर पौआखाली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, संबंधित पंचायत के सरपंच मो अशफाक आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version