सदर अस्पताल का कायाकल्प योजना के तहत पियर असेसमेंट, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

"कायाकल्प योजना " के अंतर्गत, जिले के सदर अस्पताल का राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशानुसार दो सदस्यीय अररिया स्वास्थ्य समिति के डॉ आकाश कुमार रॉय एवं विकास आनंद के द्वारा बुधवार को पियर एसेसमेंट किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:28 PM

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार अररिया स्वास्थ्य समिति के टीम ने किया पियर अस्सेस्मेंट स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण पर विशेष ध्यानकिशनगंज.जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई “कायाकल्प योजना ” के अंतर्गत, जिले के सदर अस्पताल का राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशानुसार दो सदस्यीय अररिया स्वास्थ्य समिति के डॉ आकाश कुमार रॉय एवं विकास आनंद के द्वारा बुधवार को पियर एसेसमेंट किया गया. इस दौरान, स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और अस्पताल के समग्र रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया गया्र. पियर एसेसमेंट टीम ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर कार्य करने की सलाह दी.सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की इस असेसमेंट का उद्देश्य अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, साफ-सफाई, मरीजों की सुरक्षा, और अन्य सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित करना था. कायाकल्प योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है.कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और उच्च मानकों के अनुरूप बनाना है. योजना के तहत पहले चरण में इंटरनल एसेसमेंट, दूसरे चरण में पियर एसेसमेंट और तीसरे चरण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा एसेसमेंट किया जाता है.

स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान, पियर एसेसमेंट टीम के डॉ आकाश कुमार रॉय ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ओपीडी, ओटी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया. टीम ने अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अस्पताल प्रशासन को इस दिशा में लगातार प्रयास करने के निर्देश दिए. कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों का पालन अनिवार्य है. इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है, और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना, और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. असेसमेंट के बाद टीम ने अस्पताल प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. इनमें विशेष रूप से अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने, चिकित्सा उपकरणों की नियमित जांच और रखरखाव, और मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराने पर जोर दिया गया.

कायाकल्प योजना के तहत मानकों का पालन आवश्यक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि सदर अस्पताल के प्रशासक ने पियर असेसमेंट को अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के असेसमेंट से अस्पताल को अपनी कमियों को समझने और सुधारने में मदद मिलेगी, जिससे अंततः मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी. कायाकल्प योजना के तहत इस पियर असेसमेंट के माध्यम से, सदर अस्पताल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्नति के प्रति प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में, इन सुझावों के आधार पर अस्पताल में और भी बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे मरीजों को अधिक लाभ होगा.

शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मुहिम

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार की मुहिम शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सिविल सर्जन ने जोर देकर कहा कि स्थानीय अस्पताल प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और मरीजों के परिजनों को भी इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार किया जा सके.

डीडीए सह डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया की पियर असेसमेंट के दौरान विशेषज्ञों की एक टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, दवाओं, स्टाफ की तत्परता और मरीजों की देखभाल से संबंधित पहलुओं की गहन जांच की. इसके अलावा, अस्पताल की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, और स्वच्छता को लेकर भी व्यापक समीक्षा की गई. असेसमेंट टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उनकी कार्यप्रणाली और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. टीम ने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से भी उनकी समस्याओं और अनुभवों के बारे में पूछा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version