लोगों को नहीं मिल रहा महत्वाकांक्षी योजना का लाभ
ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत सहित अन्य पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर-नल जल का सपना पूरा होने के इंतजार में हैं.
गलगलिया(किशनगंज). ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत सहित अन्य पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर-नल जल का सपना पूरा होने के इंतजार में हैं. यहां भू स्वामियों से भूमि लेकर उसपर टावर खड़ा कर दिया गया और लोगों को सपना दिखा गया कि योजना के शुरू होते ही आयरन मुक्त पानी लोगों को दिया जाएगा.जमींदारों के जगह तो चले गए, परंतु ग्रामीणों के गले की प्यास को बुझाने के लिए नल जल योजना उन्हें नहीं मिल पाया.भातगाव पंचायत के लोगों को आयरन मुक्त शुद्ध पेयजल देने का वादा विफल साबित हो रहा है. यहां लोग आज भी अपने चापाकल के धातु मिश्रित पानी पीने को मजबूर हैं.जिस पानी से तरह-तरह की बदबू भी आती है .यहां के ग्रामीणों को नल-जल योजना के तहत शुद्ध पानी का सपना दिखाकर जमीन अधिग्रहित कर लिया गया और उसपर टावर का भी निर्माण करवा दिया गया.लेकिन कई महीनों के बाद भी लोगों को पेयजल की प्राप्ति नहीं हो पाई.ग्रामीण लाचार और बेबस होकर चापाकल से आने वाले पानी को पीने को मजबूर हैं. नल जल चालू नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे आंदोलन ग्रामीणों में नल जल योजना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि आखिर लाखों रुपये लगाकर सरकार इस योजना को चला रही है. लेकिन यह योजना अबतक चालू क्यों नहीं हो पायी. कहीं पर इनके द्वारा टंकी खड़ी कर दी गयी है तो कहीं पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं.कहीं टोटी लगा दी गयी है.परंतु कहीं से जल नहीं आ रहा है.ग्रामीण इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं, तो प्रखंड स्तर के अधिकारी समुचित जानकारी नहीं देने की बजाय पल्ला झाड़ लेते है. इस संदर्भ में पीएचडी विभाग के जूनियर इंजीनियर नरेश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार का भुगतान भी रोक दिया गया है. अगर एक सप्ताह में नल का जल चालू नहीं किया जाता है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है