जिले में गर्मी का सितम कम होने का नहीं ले रहा नाम, बिजली कटौती से परेशान लोग

जिले में गर्मी और उमस का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:39 PM

किशनगंज.जिले में गर्मी और उमस का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो चुकी है. गर्मी से अभी राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मई माह की उमस वाली गर्मी जिलेवासियों की पूरी परीक्षा ले रही है. जिले का तापमान इस समय 38 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. करीब एक सप्ताह से लू से राहत तो मिली है, लेकिन इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. वैसे-वैसे बिजली की खपत और कटौती भी बढ़ रही है. खासतौर से दोपहर में होने वाली कटौती या ट्रिपिंग से जनता बेहाल हो जाती है. जनता भी दोपहर में उमस और चिलचिलाती धूप में घरों से बाहर निकलने से बच रही है. घर के बाहर निकलने पर छांव की ही तलाश रहती है. शाम होने पर भी उमस से कोई खास राहत नहीं मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version