Loading election data...

विद्युत विभाग के खिलाफ विशनपुर बाजार में सड़क पर टायर जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

विशनपुर बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:55 PM

किशनगंज. जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत विशनपुर बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया है. दुकानदारों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी- अपनी दुकानों को स्वयं ही बंद कर दिया और सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. दरअसल दुकानदार स्मार्ट मीटर लगाए जाने से नाराज है. दुकानदारों का आरोप है कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दबाव बना रहा है तथा नहीं लगाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. दुकानदारों ने कहा कि ऐसे में हम गरीबों के लिए लड़ने वाला हमारा जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक भी खबर नहीं ले रहा है. दुकानदारों ने बताया कि स्मार्ट मीटर नही लगाने पर दो दुकानदारों की बिजली काट दी गई है. दुकानदारों की मांग है कि सरकार ढाई सौ युनिट बिजली मुफ्त दे. साथ ही जर्जर तारों को बदलते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए. इस मौके पर अमित शाह, जीतु जैन, मुनाजिर आलम, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, पूर्व मुखिया मकसुद आलम, आजाद हुसैन, शमशाद आलम सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे. विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, कई समस्याओं पर की चर्चा विद्युत अधीक्षण अभियंता से बात करते पूर्व विधायक मुजाहिद आलम किशनगंज .पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र एवं कार्यपालक अभियंता विशाल से मुलाकात की. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि जिले में विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की नाराज़गी को देखते हुए पहले उपभोक्ताओं की आपत्तियों को दूर किया जाना चाहिए और इस मामले में जोर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए लो शेडिंग की समस्या को दूर कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए. वहीं एग्रीकल्चर फीडर के तेहत जितने भी कन्जयूमर बचे हुए हैं उनकी खेतों तक जल्द विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं जले हुए ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदला जाए. उन्होंने उद्योगिक फीडर में नियमित विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version