हाट में दुकान निर्माण के लिए खोद गये गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे लोग

दुकान निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे यू ही छोड़ दिए जाने के कारण हटिया करने आने वाले ग्रामीण इसमें गिरकर चोटिल हो रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:58 PM

ठाकुरगंज .ठाकुरगंज नगर पंचायत के द्वारा हटिया में दुकानों का निर्माण कार्य विवाद के बाद भले ही दो माह से बंद पड़ा है लेकिन दुकान निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे यू ही छोड़ दिए जाने के कारण हटिया करने आने वाले ग्रामीण इसमें गिरकर चोटिल हो रहे है. इस मामले में स्थानीय दुकानदार भी चिंतित है क्योकि गढ़हो के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही है लेकिन नगर पंचायत विवाद थमने का इंतजार कर रहा है.

बताते चले की नगर पंचायत के द्वारा हटिया के दक्षिणी भाग में गड्ढे खोद कर दुकान निर्माण शुरू कर दिया गया था लेकिन खुदरा दुकानदारी करने वाले दुकानदारों ने ठाकुरगंज हाट बाजार संघर्ष समिति का गठन कर इस मामले में नगर पंचायत के निर्णय का विरोध किया और मुख्यमंत्री, विधानसभा में विपक्ष के नेता और नगर विकास विभाग के मंत्री संग मुख्य सचिव, प्रधान सचिव नगर विकास व आवास विभाग, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल जिला पदाधिकारी किशनगंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाईं थी. इन लोगों का आरोप है कि भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत कर साप्ताहिक हाट बाजार के स्थल पर खुला शेड बनवाने के बजाय पक्के दुकानों का निर्माण करवाने का प्रयास नगर पंचायत कर रहा है और इस निर्माण से कई प्रभावशाली व्यक्तियों को अवैधानिक तरीके से लाभ पहुंचाकर अवैध आय अर्जन की मंशा प्रतीत होती है . जिसके बाद बैकफुट पर आते हुए कार्य रोक दिया गया लेकिन दो माह हो गए गड्ढे यो ही छोड़ दिया गया जिससे हटिया के दिन लोग इस गढ़हे में गिरकर चोटिल हो रहे है.

क्या कहते है अधिकारी

इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा कि दुकानदारों की मांग थी की पहले शेड का निर्माण किया जाए. इसी को देखते हुए शेड निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया था वह स्वीकृत हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version