किशनगंज. शहर के दिगंबर जैन भवन में दिगंबर जैन समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया. मालूम हो कि दिगंबर जैन भवन में मेडिकल बस पहुंची है जिसमें जांच की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. चलत प्रयोगशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच किया जा गया. शिविर में मरीजों के लिए एक्सरे, खून जांच, ईसीजी व अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध थी. साथ ही जरूरी दवा भी मुफ्त में प्रदान की गई. शिविर में नेत्र जांच के साथ साथ चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा था. जांच के बाद लोग काफी प्रसन्न दिखे. चलंत मेडिकल बस में डॉ सावन राय, डॉ हार्दिक, सफीकुल इस्लाम, मिनल बेरा, शाहजहां अली द्वारा अलग अलग बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की गई. शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए लोगो की लंबी कतार देखी गयी.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच जिला अध्यक्ष शरद कानोड़िया, सुरेश जैन, कमल मित्तल, राकेश जैन, उत्तम मित्तल, पवन कानोड़िया, राज कुमार छावड़ा, मुकेश अजमेरा, संतोष पाटनी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.कहते हैं अध्यक्ष
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि बुधवार संध्या 4 बजे तक जांच शिविर का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि गरीबों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि लोग इस शिविर का लाभ उठाए और यहां आकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है