20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय चार युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकाला बाहर

स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकाला बाहर

पौआखाली बीते रविवार को अररिया गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर पौआखाली थाना क्षेत्र में पेटभरी गांव के समीप घटित भीषण सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे कुछ ऐसे युवाओं का नाम सामने आया हैं जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी. बचाव कार्य करते एक युवक आंशिक रूप से घायल भी हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस वक्त हाइवे के ही किनारे कुछ ही दूरी पर पेटभरी गांव के युवक आरिफ खान, मरगूब आलम, रिहान खान और अकरम खान एक दुकान पर बैठे थे. जैसे ही स्कॉर्पियो और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हुई तो तेज आवाज सुनकर ये घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना स्थल पर पहुंचते ही बिना वक्त गंवाए सभी युवकों ने स्कॉर्पियो के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया. स्कॉर्पियो के अंदर सीट के ऊपर नीचे दबे कुचले अवस्था में कुछ लोग जख्मी चीख पुकार कर रहे थे और मूर्छित अवस्था में पड़े थे. छोटे-छोटे मासूम बच्चों को पूरी दिलेरी और बहादुरी के साथ इन युवकों ने सबसे पहले बाहर निकाला. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के ड्राइवर का लहू से सना शव जो स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसा पड़ा था. उसे अन्य सभी युवकों के सहयोग से आरिफ खान ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. ड्राइवर के शव को निकालने के दौरान आरिफ खान खुद चोटिल हो गए. उनके हाथ की कलाई के पास काफी चोट आई है. उन्होंने बताया कि हादसा विचलित करने वाला था फिर भी हिम्मत कर हमलोगों ने घायल बच्चों और मृतकों को स्कॉर्पियो के अंदर से बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने अपने निजी वाहन से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. हमलोगों ने राहत बचाव कार्य में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया और वाहन के अंदर पड़े तीन मोबाइल फोन और कुछ मामूली रकम स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. ताकि उसे पीड़ितों के परिजनों को सौंप दिया जाए. आरिफ ने कहा कि प्रशासन भी मौके पर पूरी तत्परता के साथ बचाव कार्यों में जुटा था. इस भीषण सड़क हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटे युवकों की प्रशंसा करते हुए पेटभरी गांव निवासी मुजीब खान डुमरिया पंचायत के सरपंच तजेमुल हुसैन का कहना है कि सभी युवकों ने मानवता के साथ साहस का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया है. जिसके लिए इन्हें जिला प्रशासन से पुरस्कृत किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें